Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2016

हुनर

🙏🌺.युवा समाज सुधारक संघ.🌺🙏 💫बहुत सुन्दर सन्देश💫 एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ?? मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया : इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।। कोई भी आपका Creation (रचना) चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही....           खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में , लोग गिरे हुए मकान की ईटें तक ले जाते है.....!

क्या छूट गया?

"युवा समाज सुधारक संघ' कुछ रह  तो नहीं गया? "अरे सब सामान ले लिया क्या? बस में किसी का कुछ रह तो नहीं गया? "जी सर, सब ले लिया ।" स्कूल ट्रिप से वापिस आये सब बच्चे एक साथ चिल्लाये । और बस से उतरकर घरकी तरफ दौड़ गए । "सर, फिर भी बस में देख लेना ।" हेडमास्टर जी का हुकुम होते ही सर वापिस बस में गए । बस में नजर घुमाते ही पता चला बहुत कुछ रह गया है पीछे । वेफर्स, चॉकलेट के रैपर्स और कोल्ड ड्रिंक पानी की खाली बोतले पड़ी थी । जबतक ये भरे थे, तबतक ये अपने थे । खाली होते ही ये अपने नहीं रहे । जितना हो सके, सर ने कैरी बैग में भर दिया और बस से उतरने लगे , "कुछ रह तो नहीं गया ?" हेडमास्टर के फिर से सवाल पूछने पर सर ने हँस के नहीं का इशारा किया । पर अब सर का मन "कुछ रह तो नहीं गया?" इस सवाल के इर्द गिर्द घूमने लगा । जिंदगी के हर मोड़पर अलग अलग रूप में यही सवाल परेशान करता है । इस सवाल की व्यापकता  इतनी बड़ी होगी ये सर को अभी पता चला ... 😑 बचपन गुजरते गुजरते कुछ खेल खेलना रह तो नहीं  गया? 😑 जवानी में किसी को चाहा पर जताने की हिम्मत नहीं हु

ऐसा ही हो रहा है।

"युवा समाज सुधारक संघ" एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा... वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा, और राज करेगा. जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई. कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा. क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा. पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ... ये कुत्ते को मालूम ही नही था. शर्त शुरू हुई . कुत्ता तेजी से दौडने लगा. पर थोडा ही आगे गया न गया था कि अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया. और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा.. जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा.. तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है. तो क्या...!      गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ? और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. ! और ये देखकर निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा.. अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ... तात्पर्य ... १. अपने लोगों को कान्फिडेंस में लो. २. अपनों को आगे

बेटा और बेटी में अंतर

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई। चेहरे पर झलकता आक्रोश... संत ने पूछा - बोलो बेटी क्या बात है? बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है। वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती। इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है। यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि। संत मुस्कुराए और कहा... बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं? ये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं। इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता। लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में। अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में। एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी तिजोरी। उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा। क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी। समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है। पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह। जरा सी खरोंच से उसके और उसके

सुविचार

"युवा समाज सुधारक संघ" 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध नहीं डाल सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं !  🌹🌹🌹

जानकारी

"युवा समाज सुधारक संघ" 🌍 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है? :- कोरिया में 🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ? :- नेपाल 🌍 विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है? :- स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित) 🌍 विश्व में कुल कितने देश हैं? :- 353 🌍 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता? :- ग्रेट ब्रिटेन 🌍 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है? :- अलमल्विया (इराक) 🌍 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है? :- सउदी अरब 🌍 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है? :- प्रशांत महासागर 🌍 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है? :- केस्पो यनसी (रूस में) 🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है? :- एशिया 🌍 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है? :- ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार) 🌍 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है? :- सउदी अरब 🌍 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं? :- थाईलैंड 🌍 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मि

जरूर पढ़े

युवा समाज सुधारक संघ 【ये कहानी जरूर पढ़ें】 , एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवाअक्सर संतरे खरीदता । ' अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता, "ये कम मीठा लग रहा है, देखो !" ' बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती "ना बाबू मीठा तो है!" ' वो उस संतरे को वही छोड़, बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता। ' युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था। एक दिन पत्नी नें पूछा "ये संतरे तो हमेशा मीठे ही होते हैं, फिर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ?" ' युवा ने पत्नी को एक मघुर मुस्कान के साथ बताया "वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती, इस तरह उसे मै संतरे खिला देता हूँ । ' उसके संतरे भी बिकते है और उसमें से अंततः एकाद उसे भी खाना नसीब हो जाता है। और नुक्सान भी नहीं होगा। ' बुढ़िया के पड़ोस में बैठी सब्जीवाली भी रोज का यह माज़रा देखती। . एक दिन, बूढ़ी माँ से उस सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया, ये झक्की लड़का संतरे लेते इतना चख चख करत