Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

अनमोल वचन

"युवा समाज सुधारक संघ" 👌🏿 *"अनमोल संदेश"* 👌🏿 दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩        जो सबको काट डालता है .... लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥         जो लोहे को पिघला देती है.... आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧         जो आग को बुझा देता है.... और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦         जो उसे पी जाता है.... इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭          जो उसे खा जाती है.... और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏🏿       जो मौत को भी टाल सकती है...! 🙏🏿बहुत ही सुन्दर वर्णन है🙏🏿 👌🏿मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए ....अभिमान मर जाएगा 👌🏿आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए .....पत्थर दिल पिघल जाएगा 👌🏿दांतों को आराम देकर देखिए .........स्वास्थ्य सुधर जाएगा 👌🏿जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए .....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा 👌🏿इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए ......खुशियों का संसार नज़र आएगा 👌🏿पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे", ........और अंत में चार लोग बस यही कहत

जो भाग्य में न हो, नही मिलता

एक बार अवश्य पढे. एक सेठ जी थे  - 🍆🍀🌺🍆🌺 जिनके पास काफी दौलत थी.  🍆🍀🌺🍆🍀🌺 सेठ जी ने अपनी बेटी की शादी एक बड़े घर में की थी. परन्तु बेटी के भाग्य में सुख न होने के कारण उसका पति जुआरी, शराबी निकल गया.  🍆🍀🌺🍆🍀🌺 जिससे सब धन समाप्त हो गया. 🍆🍀🌺🍆🍀🌺🍆🍀🌺 बेटी की यह हालत देखकर सेठानी जी रोज सेठ जी से कहती कि आप दुनिया की मदद करते हो, 🌺🍀🍆🍀🌺 मगर अपनी बेटी परेशानी में होते हुए उसकी मदद क्यों नहीं करते हो? 🍆🍀🌺🍆🍀🌺 सेठ जी कहते कि 🍆🍀🌺 "जब उनका भाग्य उदय होगा तो अपने आप सब मदद करने को तैयार हो जायेंगे..." 🍆🍀🌺🍆🍀🌺🍆🍀🌺 एक दिन सेठ जी घर से बाहर गये थे कि, तभी उनका दामाद घर आ गया. 🌺🍀🍆🌺🍀 सास ने दामाद का आदर-सत्कार किया और बेटी की मदद करने का विचार उसके मन में आया कि क्यों न मोतीचूर के लड्डूओं में अर्शफिया रख दी जाये... 🍀🍆🌺🍆🌺🍆🍀🌺 यह सोचकर सास ने लड्डूओ के बीच में अर्शफिया दबा कर रख दी और दामाद को टीका लगा कर विदा करते समय पांच किलों शुद्ध देशी घी के लड्डू, जिनमे अर्शफिया थी, दिये... 🍀🍀🍀 दामाद लड्डू लेकर घर से चला, 🍆🍀🌺🍆

सुवचन

"युवा समाज सुधारक संघ" , ✍✍ *"गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है*                 पर *गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है*                                          🌹 *"हमारी सभी अंगुलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं,* *किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं..!!"* *इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है या तालमेल बिठा लेते हैं तो ज़िन्दगी बहुत आसान व् आनंदित हो जाती है।*🌹       *""सदा मुस्कुराते रहिये""* *🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*           🍁 *सुप्रभात* 🍁 Https://Yuva-ss-sangh.blogspot.com

सामान्य ज्ञान

"युवा समाज सुधारक संघ" "1. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है। - सिलोन 2. उत्तरांचल का पुराना नाम है। - उत्तराखंड 3. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है। - रोम 4. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है। - मूसी नदी 5. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है। - अजमेर 6. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है। - क्षिप्रा 7. हवा वाला शहर कहलाता है। - शिकागो 8. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है। - रावी नदी 9. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है। - 1 जनवरी को 10. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है। - 1 मई 11. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की। - इब्नबतूता 12. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स (तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है। - ह्वेनसांग 13. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था। - मैग्स्थनीज 14. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था। - भारतेंदु हरिश्चंद्र 15. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है। - एयर चीफ मार्शल 16. नौ सेना प्रमुख कहलाता है। - एडमिरल 17. थल सेना प्रमुख कहलाता है। - जनरल 18. अमेरिका में दासता

हार्ट अटेक का इलाज

*"युवा समाज सुधारक संघ"* *हार्ट अटैक : ना घबराये ....!!* ------------------------------------ सहज सुलभ उपाय .... 99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमूव कर देता है पीपल का पत्ता.... पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल, गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें। पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार ...!! इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः से लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्चात लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं  रहती ! ... दिल के रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग अवश्य करें ... *पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत क्षमता है।* *इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं।* *खुराक लेने से पहले पेट ए

ना समझी का निर्णय

"युवा समाज सुधारक संघ" एक समय की बात है… एक सन्त प्रात: काल भ्रमण हेतु समुद्र के तट पर पहुँचे… समुद्र के तट पर उन्होने एक पुरुष को देखा जो एक स्त्री की गोद में सर रख कर सोया हुआ था! पास में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी, सन्त बहुत दु:खी हुए। उन्होने विचार किया कि ये मनुष्य कितना तामसिक और विलासी है,जो प्रात:काल शराब सेवन करके स्त्री की गोद में सर रख कर प्रेमालाप कर रहा है। थोड़ी देर बाद समुद्र से बचाओ, बचाओ की आवाज आई,सन्त ने देखा एक मनुष्य समुद्र में डूब रहा है,मगर स्वयं तैरना नहीं आने के कारण सन्त देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे। स्त्री की गोद में सिर रख कर सोया हुआ व्यक्ति उठा और डूबने वाले को बचाने हेतु पानी में कूद गया। थोड़ी देर में उसने डूबने वाले को बचा लिया और किनारे ले आया। सन्त विचार में पड़ गए की इस व्यक्ति को बुरा कहें या भला। वो उसके पास गए और बोले भाई तुम कौन हो, और यहाँ क्या कर रहे हो…? उस व्यक्ति ने उत्तर दिया : —मैं एक मछुआरा हूँ, मछली मारने का काम करता हूँ,आज कई दिनों बाद समुद्र से मछली पकड़ कर प्रात: जल्दी यहाँ लौटा हूँ। मेरी माँ मुझे लेने क

सुन्दर वचन

"युवा समाज सुधारक संघ" 🌹💕💞❤❣🏡💝 🌹एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे❣ 🌹चिड़ा ने कहा - उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना.❣ 🌹चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ, पर फिर पा तो नहीं सकती...❣ 🌹यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे,❣ 🌹लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया, चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़ जाओ मैं नहीं उड़ सकता..❣ 🌹चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर उड़ गई !❣ 🌹जब तूफान थमा और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था❣ ❣और एक डाली पर लिखा था...❣ ✍काश तुम एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकती""❣ 🌹तो शायद मैं तूफ़ान आने से पहले नहीं मरता❣ "" ज़िन्दगी के पाँच सच ~ सच नं. 1 -:🌹 माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!❣ ──────────────────────── सच नं. 2 -:🌹 गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!❣ ──────────────────────── सच नं. 3 -:🌹 आज भी लोग अच्छी सोच को नही, अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!❣ ──────────────────────── सच नं. 4 -

मेहनत

*"युवा समाज सुधारक संघ"* देश दुनिया के प्रसिध्य लोगों ने अपनी मेहनत परिश्रम के बल से ही दुनिया को ये अद्भुत चीजें दी है. आज हमारे महानप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को ही देखिये, ये हफ्ते में सातों दिन 17-18 घंटे काम  करते है, ये न कभी त्योहारों, न पर्सनल काम के लिए छुट्टी लेते है. देश का इतना बड़ा आदमी जिसे किसी को छुट्टी केलिए जबाब न देना पड़े, वह तक परिश्रम करने से पीछे नहीं हटता है. देश को आजादी दिलाने के लिए महात्मा गाँधीने जी जान रात दिन एक करके मेहनत की और आज इसका फल है कि हम आजाद है. कड़ी मेहनत एक कीमत है, जो हम सफलता पाने के लिए भुगतान करते है और जिससे जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आती है. *क्या है परिश्रम (What is parishram )?* शारीरिक व मानसीक रूप से किया गया काम परिश्रम कहलाता है. ये काम हम अपनी इच्छा के अनुसार चुनते है, जिसे लेकर हम अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते है. पहले श्रम का मतलब सिर्फ शारीरिक श्रम होता था, जो मजदूर या लेबर वर्ग करता था. लेकिनअब ऐसा नहीं है, श्रम डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, राजनैतिज्ञ, अभिनेता-अभिनेत्री, टीचर, सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में काम क

शुभ विचार

"युवा समाज सुधारक संघ" दिन की शुरुआत अच्छे विचारों से हो तो पूरा दिन शुभ जाता है। 1. जिदंगी मे कभी भी किसी को       बेकार मत समझना,क्योक़ि         बंद पडी घडी भी दिन में           दो बार सही समय बताती है। 2. किसी की बुराई तलाश करने       वाले इंसान की मिसाल उस        मक्खी की तरह है जो सारे          खूबसूरत जिस्म को छोडकर            केवल जख्म पर ही बैठती है। 3. टूट जाता है गरीबी मे       वो रिश्ता जो खास होता है,         हजारो यार बनते है           जब पैसा पास होता है। 4. मुस्करा कर देखो तो       सारा जहाॅ रंगीन है,         वर्ना भीगी पलको           से तो आईना भी              धुधंला नजर आता है। 5..जल्द मिलने वाली चीजे       ज्यादा दिन तक नही चलती,         और जो चीजे ज्यादा            दिन तक चलती है              वो जल्दी नही मिलती। 6. बुरे दिनो का एक       अच्छा फायदा          अच्छे-अच्छे दोस्त             परखे जाते है। 7. बीमारी खरगोश की तरह       आती है और कछुए की तरह         जाती है;           जबकि पैसा कछुए की तरह              आता है और.खरगो