🌺🌺🌺 अभी तक की मेरी What's up ✍सेवा का सबसे ख़ूबसूरत मैसेज ____
एक मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाला कलाकार ईश्वर से कहता है.....
"हे ईश्वर तू भी एक कलाकार है और मैं भी एक कलाकार हूँ,
तूने मुझ जैसे असंख्य बुत बनाकर इस धरती पर भेजे हैं, और मैंने तेरे असंख्य बुत बना कर इस घरती पर बेचे हैं। पर ईश्वर उस समय बडी शर्म आती है, जब तेरे बनाये हुए बुत मेरे बनाये हुए बुतों के सामने शीश झुकाते है"....
🌹🌹🌹
-अखिल अग्रवाल
Comments
Post a Comment