Skip to main content

रोचक जानकारी 24

"युवा समाज सुधारक संघ"
आपातकाल :-
-----------------
1. भारत में कितने प्रकार की आपातकालीन
व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है
तीन
2. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपात की घोषणा
कर सकता है
तीन प्रकार
3. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल
की घोषणा हो चुकी है
तीन बार
4. देश में पहली बार आपात काल की
घोषणा कब हुई
26 अक्टूबर 1962
5. दूसरी बार आपात की घोषणा कब हुई
3 दिसंबर,1971
6. तीसरी बार आपातकाल की
घोषणा कब हुई
25 जून,1975
7. तीसरी बार आपातकाल की
घोषणा किस आधार पर की गई
आंतरिक अशांति के कारण
8. राष्ट्रपति की आपातकाल की उद्घोषणा
को ससद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु
कितने दिनों के अंदर रखा जाना चाहिए
1 माहके अंदर
9. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात
काल की उद्घोषणा करता है
अनुच्छेद 352
10. प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल की
घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
11. राष्ट्रपति शासन की घोषणा सबसे अधिक किसके
समय में की गई थी
इंदिरा गाँधी के प्रथम शासन
12. भारत वित्तीय आपात की घोषणा
कितनी बार हुई
कभी नहीं
13. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति वित्तीय
आपात की घोषणा कर सकता है
अनुच्छेद 360
14. किस अनुच्छेद के अतर्गत राष्ट्रपति राज्य में आपात
की घोषणा कर सकता है
अनुच्छेद 356
15. जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन होता है तो
राज्य का कार्य भार किसके हाथ में होता है
राज्ययाल के हाथ में
16. देश में प्रथम बार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन
कब लागू हुआ
20 जून, 1951
17. प्रथम बार किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
पंजाब
18. तीसरी बार आपातकाल की
घोषाण के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे
फखरुद्दीन अली अहमद
19. आपातकाल के समय इसकी स्वीकृति
कितने समय के अंदर संसद में रखना अनिवार्य है
एक माह के अंदर
20. किस संशोधन में राष्ट्रपति शासन की 6 माह
की अवधि को बढ़ाकर 12 माह कर दिया गया है
42 वा

Comments

Popular posts from this blog

वृक्षो की कहानी।

यह वीडियो सत्य का स्वरूप है। हमारा जीवन अब एसे ही नष्ट हो रहा है। हमें बृक्ष अधिक से अधिक लगाने की अती आवश्यकता है। हमें वृक्ष लगाने में  रूचि लेनी चाहिए। -सुबोध चौहान चांदपुर

जीवन की सीख

"युवा समाज सुधारक संघ" स्कूल टीचर ने बोर्ड पर लिखा: 9×1=7 9×2=18 9×3=27 9×4=36 9×5=45 9×6=54 9×7=63 9×8=72 9×9=81 9×10=90 लिखने के बाद बच्चों को देखा तो बच्चे शिक्षक पर हंस रहे थे, क्योंकि पहली लाइन गलत थी। फिर शिक्षक ने कहा: "मैंने पहली लाइन किसी उद्देश्य से गलत लिखी है क्यूंकि मैं तुम सभी को कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण सिखाना चाहता हूं। दुनिया तुम्हारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी..! तुम देख सकते हो कि मैंने 9 बार सही लिखा है पर किसी ने भी मेरी तारीफ नहीं की..?? पर मेरी सिर्फ एक ही गलती पर तुम लोग हंसे और मुझे क्रिटिसाइज भी किया।" तो यही नसीहत है : दुनिया कभी भी आपके लाख अच्छे कार्यों को एप्रीशिएट (appreciate) नहीं करेगी, परन्तु आपके द्वारा की गई एक गलती को क्रिटिसाइज (criticize) जरूर करेगी। -ये एक कटु सत्य है https://yuva-ss-sangh.blogspot.com

गरीबी

"युवा समाज सुधारक संघ" एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया, . ये दिखाने कि what is गरीबी : : : गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा "देखा गरीबी..??" : : : बेटे ने जवाब दिया : हमारे पास 1 dog ........... उनके पास 10- 10 गाये है . हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है .. उनके पास. तालाब है . हमारे पास बिजली है.... उनके पास सितारे... . हमारे पास हवा मे' small place of .... उनके पास बडे बडे खेत...... . हम खाना डिब्बे का बासी खाते है.... वो उगा कर और ताजा तोडकर खाते है. . उनके पास अपने सच्चे मित्र है...... बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र है . हमारे पास खुशियाँ खरीदने को पैसा है...... उनके पास खुशियाँ है पैसे की जरुरत ही नही . उनके पापा के पास बेटे के लिऐ समय है.... पापा आपके पास समय ...... नही है। : : : पापा एकदम चुप....चाप. . बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा for showing me कि हम कितने गरीब है ।