"मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे हावड़ा से धनबाद पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये।
.
टिकट 105 रूपये का है। और आगे धनबाद रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर
चला जाऊंगा। बस 105 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ। मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही
है।"
.
मैं-
"इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है।
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता हैl
.
ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि मेरे इस नबंर पर 200 रूपये का
रिचार्ज करवा दें और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो।
तुम्हारी परेशानी खत्म।"
.
वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।
अरे यार हम भावुक जरूर हाेते हैं मगर बेवकुफ नहीं।।।
*इसे पड़े और सेव कर सुरक्षित कर लेवे। वाट्सअप पर ऐसी पोस्ट बहोत कम ही आती है।👇* विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र (ऋषि मुनियो का अनुसंधान ) ■ क्रति = सैकन्ड का 34000 वाँ भाग ■ 1 त्रुति = सैकन्ड का 300 वाँ भाग ■ 2 त्रुति = 1 लव , ■ 1 लव = 1 क्षण ■ 30 क्षण = 1 विपल , ■ 60 विपल = 1 पल ■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) , ■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा ) ■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) , ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 76 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महाकाल = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व...
Comments
Post a Comment