Skip to main content

देश के समाज का दुर्भाग्य

एक शर्मनाक कड़वी सच्चाई...!!!
नदी तालाब में नहाने में शर्म आती है,
और
स्विमिंग पूल में तैरने को फैशन कहते हैं.
गरीब को एक रुपया दान नहीं कर सकते,
और
वेटर को टिप देने में गर्व महसूस करते हैं.
माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीं दे सकते,
और
नेताओं को देखते ही वेटर बन जाते हैं.
बड़ों के आगे सिर ढकने में प्रॉब्लम है,
लेकिन
धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने को भी तैयार हैं.
पंगत में बैठकर खाना दकियानूसी लगता है,
और
पार्टियों में खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है.
बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है,
और
गर्लफ्रेन्ड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हैं.
गरीब की सब्ज़ियाँ खरीदने मे इन्सल्ट होती है,
और
शॉपिंग मॉल में अपनी जेब कटवाना गर्व की बात है.
बाप के मरने पर सिर मुंडवाने में हिचकते हैं,
और
'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हैं.
कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एन्टीना कहते हैं.
और
शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते हैं.
.
किसानों के द्वारा उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता,
और
उसी अनाज को पॉलिश कर के कम्पनियाँ बेचें, तो क्वालिटी नजर आने लगती है...॥
ये सब मात्र अपसंस्कृति ही नही,
देश व समाज का दुर्भाग्य भी है ।
-कुलदीप सिंह

Comments

Popular posts from this blog

वृक्षो की कहानी।

यह वीडियो सत्य का स्वरूप है। हमारा जीवन अब एसे ही नष्ट हो रहा है। हमें बृक्ष अधिक से अधिक लगाने की अती आवश्यकता है। हमें वृक्ष लगाने में  रूचि लेनी चाहिए। -सुबोध चौहान चांदपुर

सामान्य ज्ञान

"युवा समाज सुधारक संघ" "1. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है। - सिलोन 2. उत्तरांचल का पुराना नाम है। - उत्तराखंड 3. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है। - रोम 4. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है। - मूसी नदी 5. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है। - अजमेर 6. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है। - क्षिप्रा 7. हवा वाला शहर कहलाता है। - शिकागो 8. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है। - रावी नदी 9. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है। - 1 जनवरी को 10. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है। - 1 मई 11. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की। - इब्नबतूता 12. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स (तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है। - ह्वेनसांग 13. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था। - मैग्स्थनीज 14. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था। - भारतेंदु हरिश्चंद्र 15. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है। - एयर चीफ मार्शल 16. नौ सेना प्रमुख कहलाता है। - एडमिरल 17. थल सेना प्रमुख कहलाता है। - जनरल 18. अमेरिका में दासता

गरीबी

"युवा समाज सुधारक संघ" एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया, . ये दिखाने कि what is गरीबी : : : गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा "देखा गरीबी..??" : : : बेटे ने जवाब दिया : हमारे पास 1 dog ........... उनके पास 10- 10 गाये है . हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है .. उनके पास. तालाब है . हमारे पास बिजली है.... उनके पास सितारे... . हमारे पास हवा मे' small place of .... उनके पास बडे बडे खेत...... . हम खाना डिब्बे का बासी खाते है.... वो उगा कर और ताजा तोडकर खाते है. . उनके पास अपने सच्चे मित्र है...... बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र है . हमारे पास खुशियाँ खरीदने को पैसा है...... उनके पास खुशियाँ है पैसे की जरुरत ही नही . उनके पापा के पास बेटे के लिऐ समय है.... पापा आपके पास समय ...... नही है। : : : पापा एकदम चुप....चाप. . बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा for showing me कि हम कितने गरीब है ।