Skip to main content

हार्ट अटेक का इलाज

*"युवा समाज सुधारक संघ"*

*हार्ट अटैक : ना घबराये ....!!*
------------------------------------
सहज सुलभ उपाय ....
99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमूव कर देता है पीपल का पत्ता....

पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल, गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें।

पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार ...!!

इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः से लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्चात लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं  रहती ! ...
दिल के रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग अवश्य करें ...

*पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत क्षमता है।*
*इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं।*
*खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें।*
*प्रयोगकाल में तली चीजें, चावल आदि न लें। मांस, मछली, अंडे, शराब, धूम्रपान का प्रयोग बंद कर दें। नमक, चिकनाई का प्रयोग बंद कर दें।*
*अनार, पपीता, आंवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाना, सेब का मुरब्बा, मौसंबी, रात में भिगोए काले चने, किशमिश, गुग्गुल, दही, छाछ आदि लें। ...*

तो अब समझ आया, भगवान ने पीपल के पत्तों को हार्टशेप में क्यों बनाया !! ...

प्रस्तुति -
डॉ. सी.एम. सिंघल, वरिष्ठ सर्जन
(पूर्व प्रोफ़ेसर व अध्यक्ष)
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज,
कानपुर (उ.प्र.)
------------------------------------
शेयर करना ना भूले....
Yuva-ss-sangh.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

वृक्षो की कहानी।

यह वीडियो सत्य का स्वरूप है। हमारा जीवन अब एसे ही नष्ट हो रहा है। हमें बृक्ष अधिक से अधिक लगाने की अती आवश्यकता है। हमें वृक्ष लगाने में  रूचि लेनी चाहिए। -सुबोध चौहान चांदपुर

वैदिक ज्ञान

*इसे पड़े और सेव कर सुरक्षित कर लेवे। वाट्सअप पर ऐसी पोस्ट बहोत कम ही आती है।👇* विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र (ऋषि मुनियो का अनुसंधान ) ■ क्रति = सैकन्ड का  34000 वाँ भाग ■ 1 त्रुति = सैकन्ड का 300 वाँ भाग ■ 2 त्रुति = 1 लव , ■ 1 लव = 1 क्षण ■ 30 क्षण = 1 विपल , ■ 60 विपल = 1 पल ■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) , ■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा ) ■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) , ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 76 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महाकाल = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व है

सामान्य ज्ञान

"युवा समाज सुधारक संघ" "1. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है। - सिलोन 2. उत्तरांचल का पुराना नाम है। - उत्तराखंड 3. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है। - रोम 4. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है। - मूसी नदी 5. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है। - अजमेर 6. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है। - क्षिप्रा 7. हवा वाला शहर कहलाता है। - शिकागो 8. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है। - रावी नदी 9. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है। - 1 जनवरी को 10. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है। - 1 मई 11. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की। - इब्नबतूता 12. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स (तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है। - ह्वेनसांग 13. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था। - मैग्स्थनीज 14. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था। - भारतेंदु हरिश्चंद्र 15. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है। - एयर चीफ मार्शल 16. नौ सेना प्रमुख कहलाता है। - एडमिरल 17. थल सेना प्रमुख कहलाता है। - जनरल 18. अमेरिका में दासता